अलीगढ़ स्थित शाहजमाल ईदगाह में ईद त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है, नमाजियों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. ईद त्यौहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया.आरएएफ के साथ अन्य पुलिस बल की तैनाती ईदगाह के चारों ओर के साथ-साथ अलीगढ़ शहर सहित देहात क्षेत्र में भी की गई थी. शाहजमल ईदगाह में नमाजियों ने हाथों में काली पट्टी बांधने के बाद ईद की नमाज अदा की है. बताया जाता है कि शाहजमाल ईदगाह में मौजूद नमाजियों ने वक्फ बिल पार्लियामेंट में लाने का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर इसका विरोध दर्ज कराया.